दिसम्बर 27, 2024 1:45 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश का बजट दोगुना करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश का बजट दोगुना करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं। अधिक और कम आबादी वाले शहरों में लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही सभी सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के लिए प्रयास हो रहे हैं। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी में शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा।