मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 1:42 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 हजार 732 करोड़ रुपये  लागत की सोंडवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल आलीराजपुर जिले के छकतला में 1 हजार 732 करोड़ रुपये  लागत की सोंडवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन किया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि सोंडवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना क्षेत्र में सिंचाई के लिये महत्वपूर्ण साबित होगी।

 

इससे किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त जल मिलेगा। छकतला में हीरा पॉलिशिंग एवं कटिंग का कार्य होने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे अन्य क्षेत्रों में रोजगार के लिये होने वाला पलायन भी रूकेगा। उन्होंने कहा कि सोंडवा क्षेत्र के 169 गाँवों के लिये शीघ्र ही नर्मदा जल भी उपलब्ध होगा।