मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 17, 2025 10:37 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 246 करोड़ रुपये की लागत के 57 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रतलाम में  246 करोड़ रुपये की लागत के 57 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को ‘मिल्क केपिटल’ बनाया जाएगा और दुग्ध उत्पादन के जरिए पशुपालकों की आय बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सोलर पंप देकर बिजली बिल से मुक्ति दिलाई जाएगी और नदी जोड़ो परियोजना से खेत-खेत तक पानी पहुँचाया जाएगा।

  

   उन्होंने बताया कि आने वाले पाँच वर्षों में ढाई लाख शासकीय पदों पर भर्ती होगी, उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, सभी को पक्का मकान उपलब्ध होगा और दीपावली से लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह देकर यह राशि पाँच वर्षों में बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी।