मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन के निवेशकों के साथ हुई वन-टू-वन बैठक में मध्य प्रदेश की सरल औद्यौगिक नीतियों से निवेश की संभावनाएं बढ़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के पहले दिन मैड्रिड में निवेशकों के साथ बैठकें आयोजित हुईं, जिनमें मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इन बैठकों में राज्य के औद्योगिक विकास, अधोसंरचना, पर्यटन, ऊर्जा और अन्य उभरते क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर विशेष रुचि दिखाई गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे दिन आज निवेशकों से मध्यप्रदेश की नीतियों, कपड़ा और वस्त्र निर्माण क्षेत्र में संभावित निवेश, पीएम मित्र पार्क आदि विषयों पर निवेशकों से संवाद करेंगे।
डॉ. मोहन यादव ने पहले दिन मैड्रिड में फिल्म आयोग के अध्यक्ष श्री जुआन-मैनुअल गइमेरेन्स एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भारत और स्पेन के बीच फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।