मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2025 9:19 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई से देर रात स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचे

मध्य प्रदेश में निवेश के माध्यम से औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में सतत् रूप से प्रयासरत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो देशों की आधिकारिक दौरे पर हैं। श्री यादव दुबई से रवाना होकर देर रात स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेजहां वे 19 जुलाई 2025 तक स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। श्री यादव मैड्रिड में आयोजित “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश” बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। स्पेन प्रवास के प्रथम दिन 16 जुलाई की शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भारत के राजदूत श्री दिनेश के. पटनायक शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके बाद वे “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश” बिजनेस फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बिजनेस फोरम की शुरुआत मध्यप्रदेश शासन के सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री इलैयाराजा टी. के स्वागत भाषण से होगी। स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जुआन इग्नासियो एंत्रेकानालेस भी फोरम को संबोधित करेंगे।