मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कल भोपाल में राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक हुई। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली वितरण कंपनियों में 49263 नये पदों को मंजूरी दी गई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कृषि सिंचाई जलकर की राशि पर ब्याज और दंड राशि को सरकार ने माफ कर दिया है। इसके प्रदेश के 35 लाख किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही लाडली बहनों के खाते में 12 जुलाई को राशि अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले माह अगस्त में रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत 250 रूपए की विशेष सहायता राशि भी अंतरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों में 66 नवीन आंगनवाड़ी प्रारम्भ होंगी। इसके लिये नवीन पद और आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए राशि मंजूर की गई है।