मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2025 9:05 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुजरात के सूरत में “मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन” में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुजरात के सूरत में आयोजित “मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन” में शामिल होंगे। यह आयोजन “उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025” अभियान की श्रृंखला में बेंगलुरु के बाद दूसरा बड़ा संवाद होगा। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक समूहों से जुड़ाव बढ़ानारोजगार के अवसर सृजित करना और निवेश को सुगम बनाना है। इस दौरान डॉ. यादव द्वारा राज्य के औद्योगिक विकास का दीर्घकालिक दृष्टिकोणअधोसंरचना विस्तार और निवेशकों के लिए बनाए गए भरोसेमंद वातावरण को रेखांकित करेंगे। साथ ही उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगेजिसमें निवेश-विशेष साझेदारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।