मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में सभी जिलों से बारिश होने की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि सड़क या किसी पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा हो, तो नागरिक उसमें आने-जाने से बचें। मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी कलेक्टर्स एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करा रहे हैं कि किसी भी जिले में वर्षा के चलते नागरिकों को परेशानी न आने पाए।
Site Admin | जून 23, 2025 9:33 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सभी अधिकारियों को निर्देश- वर्षा के चलते नागरिकों को परेशानी न आने पाए
