मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 22, 2025 8:49 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्षा जल का संचयन और उसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्षा जल का संचयन और उसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कल जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि भोपाल के बड़े तालाब और सभी पुरानी बावड़ियों को भी जल गंगा संवर्धन अभियान से जोड़कर इनके विकास के लिए नवाचार किए जाएं।  इस अभियान का समापन एवं वाटरशेड सम्मेलन आगामी 30 जून को खण्डवा जिले में होगा।

 

डॉ. यादव ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बेहद जरूरी हैइसलिए समापन समारोह से पहले प्रदेश के सभी जिला एवं जनपदों के प्रतिनिधिनगरीय निकायों के पदाधिकारीविधायकसांसदमंत्रीगण आगामी 30 जून तक इस अभियान के तहत हो रही विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय होकर सहभागिता करें।

 

इसी कड़ी में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के रतनतलाई तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे। रतनतलाई तालाब का निर्माण वर्ष 1972 में जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला