मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2025 10:39 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल के भारत भवन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सदानीरा समागम का शुभारंभ करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 6 बजे भोपाल के भारत भवन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सदानीरा समागम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृतिपर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे। समागम का आरंभ ऋषिकेश पांडे द्वारा निर्देशित लघु फिल्म सदानीरा‘ के लोकार्पण से होगा। मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं वीर भारत न्यास के न्या‍सी सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि सदानीरा समागम‘ देश में ऐसा अकेला समारोह है जो नदियोंजलस्रोतोंजल संरचनाओं को संवर्धित एवं संरक्षित करने के लिए विविध गतिविधियों से भरा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब साहित्यकला व विज्ञान सहित अनेक माध्यमों के लगभग 200 से अधिक वैज्ञानिकपुरातत्वविदसाहित्‍यकारलेखकपत्रकारसिने अभिनेता व नाट्य कलाकार सहभागी बनेंगे।