मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 10, 2025 9:39 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ और बडवानी जिले में भगोरिया हाट में हिस्सा लिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल झाबुआ और बडवानी जिले में भगोरिया हाट में हिस्सा लिया। इस दौरान झाबुआ में आयोजित भील महासम्मेलन में उन्होंने जनजातीय विद्यार्थियों के लिये मेडिकल कॉलेज खोलने सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स की निःशुल्क कोचिंग शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने झाबुआ जिले में जल प्रदाय के लिये अनास नदी को नर्मदा नदी से जोड़ने की योजना बनाने को कहा है। वहीं बड़वानी जिले के पानसेमल के पारंपरिक लोक उत्सव भगोरिया हाट में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय संस्कृति में भगोरिया का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहार और संस्कृति हमारी परम्परा को दर्शाते है।