मार्च 2, 2025 4:19 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर निर्णय लेती जा रही है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर निर्णय लेती जा रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं को खरीदने के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल की राशि न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में निर्धारित की गई। समर्थन मूल्य के अलावा किसानों को भुगतान के लिए 175 रुपए बोनस देने की व्यवस्था की गई है।

 

इसी तरह राज्य सरकार अब धान उपार्जन के लिए प्रति हेक्टेयर 4000 रुपए की राशि किसानों के खाते में डालने जा रही है। मुख्यमंत्री आज अपने निवास पर आयोजित किसान आभार सम्मेलन में हिस्सा लिया। 

 

    इसके पहले मुख्यमंत्री ने आज भोपाल के कोलार रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री श्री राधा गोविंद मंदिर का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह दिव्य स्थल भक्तों के लिए श्रद्धा, संस्कृति और संस्कारों का केंद्र बनेगा।