मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 9:27 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल नर्मदापुरम में नर्मदा प्रकटोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल नर्मदापुरम में नर्मदा प्रकटोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम को इंदौर-भोपाल की तरह ही विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूध की दुकानें खोली जाएगी एवं शराब की दुकानें बंद होगी। नर्मदापुरम जिले में इंजीनियरिंग कालेज खोला जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने करीब 105  करोड़ रुपये के 30 विकास कार्यो का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होने सेठानी घाट में आटे से बने 1 लाख 25 हजार दीपक से दीपदान किया गया।

 

इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि माँ नर्मदा नदी ही एक ऐसी नदी हैजिनकी परिक्रमा कर लोग धन्य होते है। नर्मदा के जल से मालवा-निमाड़ एवं समूचे नर्मदांचल क्षेत्र के 48 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है।