मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान दौरे के तीसरे दिन आज कोबे और ओसाका में प्रमुख औद्योगिक कम्पनियों के उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेल्थ केयर, ऊर्जा और मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्रों में निवेश एवं साझेदारी पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले,मुख्यमंत्री ने कल अनेक जापानी कम्पनियों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की। जापान के विदेश मंत्रालय में उप मंत्री हिसाशी मात्सुमोतो ने कहा कि जापान भारतीय राज्यों, विशेष रूप से मध्यप्रदेश में निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के प्रयासों को तेज करेगा। जेट्रो के अध्यक्ष सुसुमु काताओका ने कहा कि जेट्रो मध्यप्रदेश में अपना कार्यालय भी खोलेगा।
जापान इन्टरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जीका) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट शोहई हारा ने मध्यप्रदेश में ग्रामीण जल आपूर्ति हाइड्रो प्रोजेक्ट में निवेश करने की मंशा जताई।
वहीं भारतीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने उनके योगदान की सराहना की।