मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 19, 2025 10:03 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया है

सिवनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भूमि अधिकार नहीं बल्कि आत्म-सम्मान का अधिकार भी है, इससे वे आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त होंगे।

 

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर भी संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए।