मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 15, 2025 11:53 पूर्वाह्न

printer

  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विदिशा में करीब 124 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विदिशा में करीब 124 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 53 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।

 कार्यक्रम में पीएम जनमन योजना के 3 हजार 183 और आवास प्लस योजना के 749  सहित कुल 3 हजार 932 हितग्राहियों को आवास योजना में गृह प्रवेश कराया जायेगा। आवास योजना में 11 हजार 716 हितग्राहियों को आवास स्वीकृतियां भी प्रदान की जायेगी। विदिशा में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना से लाभान्वित होकर लखपति बनी 44 हजार 981 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जायेंगे।