मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की जनवरी माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 335 करोड़ रुपये और 27 लाख बहनों के खाते में गैस रीफिलिंग के 27 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी अंतरित की जाएगी।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 4:47 अपराह्न
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की जनवरी माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण
