मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में ‘पीएम जनमन योजना’ के अंतर्गत 21 जिलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक जिले में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों. उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत शुरू किए गए मेडिकल यूनिट चलते-फिरते अस्पताल हैं। इनके माध्यम से चिन्हित जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट की लागत 33 लाख 86 हजार रूपये है। इन यूनिट से 87 विकासखंड के 1 हजार 268 गांव की लगभग 3 लाख से अधिक की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।