मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2024 5:36 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री कल होंगे डोडरा क्वार के प्रवास पर

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंद्र सिंह सुक्खू 26 अक्तूबर, 2024 को डोडरा क्वार के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
 
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 26 अक्तूबर को प्रातः 11.20 बजे चैधार मैदान में गसांगो से जिसकुन तक सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे तथा डोडरा से चमधार तक सड़क व गांव पुजारली (डोडरा क्वार) से टाल पुल होते हुए उत्तराखंड सीमा तक सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
 
 
इसके पश्चात, वह लाभार्थियों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि वितरित करेंगे। इसके उपरांत वह जनता को संबोधित कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। 
 
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2.10 बजे आईपीएच निरीक्षण हट क्वार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा क्वार में विभिन्न संस्थानों और अस्पतालों का दौरा करेंगे। वह स्थानीय लोगों के साथ रात्रि भोज करेंगे ।