जैस्मीन लाम्बोरिया और नूपुर श्योराण ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंच गई हैं। ब्रिटेन के लिवरपूल में जैस्मीन ने 57 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में वेनेजुएला की ओमेलिन अल्काला को 5-0 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता जूलिया सेरेमेटा से होगा। 80 किलो से अधिक भार वर्ग में नूपुर ने तुर्की की दुजतास सेमा को 5-0 से पराजित किया। कल फाइनल में उनका मुकाबला पोलैंड की अगाता काज़मारस्का से होगा।
इस बीच, 48 किलो में मीनाक्षी हुड्डा ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए महिला वर्ग में चौथा पदक पक्का कर दिया है। सेमीफाइनल में उनका सामना मंगोलिया की लुत्सैखानी अल्तांतसेटसेग से होगा। इससे पहले ओलंपियन पूजा रानी ने 80 किलो के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उधर पुरूष वर्ग में भारतीय अभियान समाप्त हो गया। 10 सदस्यीय पुरुष टीम 2013 के बाद पहली बार पदक के बिना वापस लौटेगी।