मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 31, 2024 12:50 अपराह्न

printer

मुंबई: नववर्ष समारोह के दौरान सुरक्षा तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की

मुंबई और नवी मुंबई पुलिस ने नववर्ष समारोह के दौरान सुरक्षा तथा शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की है। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भांबरे ने कहा है कि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और लोगों से नए साल के जश्न के दौरान शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशे में गाड़ी चलाने पर रोक लगाने के लिए 15 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।