मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सीमा शुल्क अधिकारियों ने लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य के 14 किलो से अधिक संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया है। यह जब्ती बैंकॉक से आ रहे एक यात्री से की गई है।
यात्री के सामान की जाँच के दौरान यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ विदेश मंत्रालय के चिन्ह वाले और नकली सुरक्षा टेप से सील किए गए लिफाफों में पाया गया। यात्री ने जाँच से बचने के लिए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गोपनीय राजनयिक सामान बताकर झूठा दावा किया था।
बैग में संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ और अपराध कार्यालय की कई जाली रिपोर्टों और शीर्ष गुप्त मिशन रिपोर्टों की प्रतियाँ भी थीं जो एक ट्रॉली बैग में रखी हुई थीं।