मुंबई की विशेष केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो अदालत ने नीट–यूजी 2025 परीक्षा से जुड़े घोटाले के सिलसिले में दो व्यक्तियों की पुलिस हिरासत 16 जून तक बढ़ा दी है। सीबीआई ने दोनों व्यक्तियों को कथित तौर पर उम्मीदवारों और उनके परिवारों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन पर बड़ी रकम के बदले परीक्षा के अंकों में बदलाव करने का आरोप है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अधिकारियों के साथ संबंध होने का झूठा दावा करने के बाद दोनों आरोपियों पर 9 जून को मामला दर्ज किया गया था।