जुलाई 31, 2025 6:23 अपराह्न

printer

मुंबई की मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज मुंबई में लगभग आठ स्‍थानों पर छापेमारी की

मुंबई की मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आज मुंबई में लगभग आठ स्‍थानों पर छापेमारी की। ये छापे उन ठेकेदारों के परिसरों में मारे गए जिन पर नदी से निकाली गई गाद को डंप करने से संबंधित बृहन्मुंबई नगर निगम-बीएमसी को झूठे समझौता ज्ञापन-जमा करने का आरोप है। ठेकेदारों पर आरोप है कि उन्‍होंने कथित तौर पर गाद के निपटान के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था। मीठी नदी मुंबई के मध्य से होकर बहती है। ये नदी बाढ़ नियंत्रण और प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से नागरिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं का केंद्र रही है। मानसून के मौसम में इस नदी की सफाई और देखरेख पर विशेष रूप से ध्‍यान दिया जाता है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला