मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 9:23 पूर्वाह्न

printer

मुंबई ओपन टेनिस: महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में प्रार्थना थोम्बरे और एरियन हार्टोनो की जोड़ी का सामना नाओ हिबिनो और ओक्साना कलाश्निकोवा से

मुंबई ओपन टेनिस के महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज भारत की प्रार्थना थोम्बरे और नीदरलैंड्स की एरियन हार्टोनो की जोड़ी का सामना जापान की नाओ हिबिनो और जॉर्जिया की ओक्साना कलाश्निकोवा की जोड़ी के साथ होगा।

महिला सिंगल्‍स के 16वें दौर में, आज कई अन्‍य भारतीय खिलाड़ी भी अपनी चुनौती पेश करेंगी। अंकिता रैना का सामना कनाडा की रेबेका मैरिनो से और श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति का सामना सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिक से होगा। माया राजेश्वरन रेवती कजाकिस्तान की जरीना दियास के साथ खेलेंगी।