मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2025 9:28 पूर्वाह्न

printer

मिस एस्टोनिया एलीज़ रैंडमा ने मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज जीता

मिस एस्टोनिया एलीज़ रैंडमा ने मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज जीत लिया है। इसके साथ ही एलीज़ रैंडमा ने यूरोप की शीर्ष 10 क्वार्टर फाइनलिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है।

    यह कार्यक्रम कल हैदराबाद में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में बैडमिंटन नॉकआउट, शॉटपुट, शतरंज, बास्केटबॉल, फुटबॉल पेनल्टी शूटआउट, शटल रन, स्प्रिंट और ज़ुम्बा सत्र सहित एथलेटिक चुनौतियां शामिल थीं।

    मिस वर्ल्ड मार्टीनिक, ऑरेली जोआचिम दूसरे और एम्मा मॉरिसन तीसरी स्‍थान पर रहीं।

    स्पोर्ट्स चैलेंज में दुनिया भर से 108 प्रतियोगियों ने भाग लिया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला