मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 5:15 अपराह्न | HIMACHAL NEWS in Hindi | मिशन शक्ति

printer

मिशन शक्ति के अंतर्गत हमीरपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य से हमीरपुर वार्ड न. 5 में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I जिसमे बेटियों को कौशल विकास के बारे में जागरूक किया गया I इस मौके पर जिला समन्वयक कौशल विकास निग़म जिला हमीरपुर श्रीमति निशा कटोच ने हिमाचल प्रदेश सरकार कौशल विकास निगम द्वारा लड़कियों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया I उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज व आई टी आई में विभिन्न कोर्स नि: शुल्क चलाये जा रहे हैं I जिला समन्वयक मिशन शक्ति ने बताया कि हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरूआत प्रधान मंत्री ने 22 जनवरी 2015 को पानीपतहरियाणा में की थी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है। यह योजना तीन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है अर्थात महिला और बाल विकास मंत्रालयस्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन मंत्रालय।

 

इस योजना के मुख्य घटकों में शामिल हैं प्रथम चरण में PC तथा PNDT Act को लागू करनाराष्ट्रव्यापी जागरूकता और प्रचार अभियान चलाना तथा चुने गए 100 जिलों (जहां शिशु लिंग अनुपात कम है) में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्य करना। बुनियादी स्तर पर लोगों को प्रशिक्षण देकरसंवेदनशील और जागरूक बनाकर तथा सामुदायिक एकजुटता के माध्यम से उनकी सोच को बदलने पर जोर दिया जा रहा है।