मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 8:52 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS

printer

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया

प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से संबंधित इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में लंबित अपनी याचिका को आज वापस ले लिया। पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने यह याचिका सपा नेता अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को लेकर दाखिल की थी। जब यह याचिका दायर की गई थी, तब वह मिल्कीपुर से विधायक चुने गए थे। 
 
निर्वाचन आयोग ने कल प्रदेश की 10 में से सिर्फ़ 9 सीटों पर मतदान कराने की घोषणा की थी। उपचुनाव का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक दलों और प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मिर्जापुर ज़िलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मझवा विधानसभा सीट पर 3 लाख 99 हज़ार 259 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 262 मतदान केंद्र और 442 मतदेय स्थल बनाए जाएंगे।