मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 27, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

मिजोरम में लोकसभा चुनाव के लिए उल्‍टी गिनती शुरू

मिजोरम में लोकसभा चुनाव के लिए उल्‍टी गिनती शुरू हो गई और सभी प्रमुख राजनीतिक दल राज्‍य की एक मात्र लोकसभा सीट पर विजय प्राप्‍त करने के लिए मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। एक सीट के लिए कई उम्‍मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

इस सीट के लिए सत्‍तारूढ़ जोरम पीपुल्‍स मूवमेंट-जेडपीएम ने रिचर्ड वानलालहमंगइहा को उम्‍मीदवार बनाया है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट ने वर्तमान राज्‍यसभा सदस्‍य के वनलालवेना को प्रत्‍याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी अपने मिजोरम बीजेपी अध्‍यक्ष वनलालहुमुआका को उम्‍मीदवार बना रही है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व एमपीएस अधिकारी लालबाइकजमा को उम्‍मीदवार बनाया है।

पीपुल्‍स काफ्रेंस पार्टी महिला उम्‍मीदवार रीता मालस्‍वामी को प्रत्‍याशी बनाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला