मिजोरम में एकमात्र लोकसभा सीट के चुनाव के लिए तैयारी की जा रही है। अधिकारी पूरे प्रयास कर रहे हैं कि कोई कमी न रहे। लोकसभा सीट के लिए पीठासीन अधिकारी और आइजोल की उपायुक्त नाजुक कुमार ने राजधानी में संवाददाताओं को बताया कि चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का पहला चरण 26 और 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसमें 24 प्रशिक्षक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।
इस बीच पीपुल्स कान्फ्रेंस ने लोकसभा के लिए रीता मालसॉमी को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले सत्तारूढ जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने रिचर्ड वनललमंगैय्या को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। राज्य में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।