नवम्बर 6, 2024 4:46 अपराह्न | Maldives

printer

मालदीव की अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किलें जारी

मालदीव की अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किलें जारी हैं क्योंकि वहां के मौद्रिक प्राधिकरण ने 2024 की दूसरी तिमाही में आर्थिक मंदी की जानकारी दी है। उसने कहा है कि देश की विकास दर घटकर साढे चार प्रतिशत रह गई है। यह पहली तिमाही में 7 दशमलव 7 प्रतिशत थी।

    स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार प्राधिकारण के अनुमान से संकेत मिलता है कि वर्ष के अंत तक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर साढे पांच प्रतिशत रहने की उम्मीद है। हालांकि सितंबर में पर्यटन में मामूली वृद्धि देखी गई। इस दौरान एक लाख 32 हजार पर्यटक आये। इस साल के पहले नौ महीनों में पर्यटकों की संख्‍या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।