माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2024-25 के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि में संशोधन किया है। परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितम्बर 2024 हो गई है। 25 सितम्बर की रात बारह बजे तक ऑनलाइन शैक्षिक विवरण अपलोड किये जा सकते हैं। 26 से 30 सितम्बर तक विवरण की जांच की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन किया जा सकेगा। परिषद ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के संस्थागत अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुल्क और ऑनलाइन पंजीकरण की तिथियों में बदलाव किया है। अब यह विद्यार्थी भी बीस सितम्बर को रात बारह बजे तक अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा कर के अपना विवरण ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 8:32 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2024-25 के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि में संशोधन किया
