मां दुर्गा की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जा रहे हैं। साथ ही मंदिरों को बिजली की रौशनी से आकर्षक रूप से सजाया गया है। इस मौके पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर, रतनपुर स्थित मां महामाया, चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी और दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और पैदल यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खोखरा स्थित मनका दाई मंदिर में नवरात्र के पहले दिन आज कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और बच्चियां शामिल हुईं। इसी तरह, सक्ती जिले के चन्द्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी मंदिर में भी घट स्थापना के पहले कलश यात्रा निकाली गई।
उधर, जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। आज नवरात्र के पहले दिन मंदिर परिसर से स्कूटी रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
इस बीच, आज से भारतीय नववर्ष भी शुरू हो गया है। इसे विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैं। यह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है। देश के विभिन्न भागों में नववर्ष को अलग-अलग नामों से जाना जाता है।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र, हिन्दू नववर्ष और चेट्रीचंड्र की बधाई दी है।