मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2025 10:48 पूर्वाह्न

printer

महिला विश्व कप शतरंज 2025: भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद चार खिलाड़ियों ने तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की

महिला विश्व कप शतरंज 2025 में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद चार खिलाड़ियों ने कल तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। शीर्ष वरियता प्राप्‍त ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने दूसरे मुकाबले में उज्बेकिस्तान की अफरुजा खामदामोवा के साथ आसान ड्रॉ खेला।

 

 

इस मुकाबले की दो बार की कांस्य पदक विजेता द्रोणवल्ली हरिका ने पी. वी. नंदीधा को हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में, आर वैशाली कनाडा की मैली-जेड ओउलेट को और दिव्या देशमुख जॉर्जिया की केसरिया मगलैडजी को को हराकर अंतिम 32 में पहुंच गई।

   

 

इस बीच, के. प्रियंका ने पोलैंड की क्लाउडिया कुलोन के खिलाफ दोनों मुकाबले ड्रॉ करके टाईब्रेकर कराया। वंतिका अग्रवाल पहले मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन यूक्रेन की अन्ना उशेनिना पर शानदार जीत के बाद दूसरा मुकाबला हार गई थी और आज उनके मुकाबले का फैसला भी टाईब्रेक से होगा। दूसरी ओर, पद्मिनी राउत ने एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को 1-1 से बराबरी पर रोका, और उनका मुकाबला भी टाईब्रेक की ओर बढ़ रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला