भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग-2026 (डब्लयूपीएल) मेगा नीलामी में सबसे कीमती खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। अनुभवी खिलाड़ी दीप्ति को उम्मीद के मुताबिक बड़ी रकम मिली है। यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके भारत की ऑल-राउंडर को 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।
दीप्ति शर्मा अब डब्लयूपीएल इतिहास में दूसरी सबसे अधिक कीमती भारतीय खिलाड़ी हैं। वे स्मृति मंधाना से सिर्फ 20 लाख रूपये पीछे हैं। एकदिवसीय विश्वकप की दूसरी स्टार खिलाड़ी श्रीचरणी और लॉरा वोल्वार्ड्ट को भी मोटी रकम मिली है।