मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 13, 2024 11:40 पूर्वाह्न

printer

महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को आठ रन से हराया

वीमेंस प्रीमियर लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को आठ रन से हरा दिया है। कल रात नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गये इस मैच में गुजरात जायंट्स के लिए जीत जरूरी थी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने कप्तान बेथ मूनी के 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए थे।

जवाब में यूपी निर्धारित 20 ओवर में दीप्ति शर्मा के 60 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की मदद से पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी। गुजरात जायंट्स की ओर से सोलह वर्षीय तेज गेंदबाज शबनम शकील ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए।

अंक तालिका में गुजरात अभी भी सबसे निचले पायदान पर है, सात मैचों में दो जीत के साथ उसके चार अंक हैं। यूपी तीन जीत और पांच हार के साथ कुल छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

आज शाम 7:30 बजे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला