आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हरा कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
दोनों टीमें अभी तक विश्व कप खिताब नहीं जीत सकी हैं। भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप का फाइनल खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका का यह पहला विश्व कप फाइनल है।