दिसम्बर 27, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

महिला क्रिकेट: भारत ने तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया

भारत ने कल रात तिरुवनंतपुरम में तीसरे महिला क्रिकेट टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इमेषा दुलानी ने सर्वाधिक 27 रन का योगदान दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने चार जबकि दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए।

 

भारत ने सिर्फ 13 ओवर और दो गेंद में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। शैफाली वर्मा ने 42 गेंद पर नाबाद 79 रन बनाए। रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।इससे पहले भारत ने रविवार को पहले मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था और मंगलवार को विशाखापत्तनम में दूसरा मुकाबला सात विकेट से जीता था।