महिला क्रिकेट में लंदन के लॉर्ड्स में कल इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने वर्षा से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 42 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन और एम अर्लट तथा लिंसे स्मिथ ने दो-दो विकेट लिए।
इंग्लैंड ने जवाब में डकवर्थ लूइस नियम के आधार पर 115 रन का लक्ष्य केवल 21 ओवर में हासिल कर लिया। एमी जोन्स ने 46 और टैमी ब्यूमोंट ने 34 रन बनाए। भारत ने साउथेम्प्टन में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पहला मैच जीता था। तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।