महिला एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट में ग्रुप ए में श्रीलंका के दांबुला में आज भारत का सामना नेपाल से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। भारतीय टीम अभी ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने अपने पिछले मुकाबलों में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात को हराया है।
एक अन्य मुकाबले में इसी मैदान पर पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात आमने-सामने होगें। यह मैच दोपहर दो बजे खेला जायेगा।
कल ग्रुप बी के एक मैच में मेजबान श्रीलंका ने मलेशिया को 144 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया की पूरी टीम एक गेंद शेष रहते मात्र 40 रन पर सिमट गई।
ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में बांग्लादेश ने थाईलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने आई थाईलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन बनाए। जिसके जबाव में बांग्लादेश ने 17 ओवर और तीन गेंद में तीन विकेट पर 100 रन बनाकर जीत दर्ज की।