महाराष्ट्र में इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर से लागू हो गई है। तब से 20 अक्टूबर तक राज्यभर से कुल 667 शिकायतें सी-विजिल ऐप पर पंजीकृत की गई हैं। चुनाव आयोग ने इनमें से 660 शिकायतों का निपटारा कर दिया है। इसका अर्थ यह है कि लगभग 99 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा हो चुका है।
राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर किरण कुलकर्णी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र का कोई भी निवासी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल ऐप पर दर्ज कर सकता है।
इस ऐप को किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को निर्देश दिया गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद कल्याणकारी योजनाओं के लिए किसी भी नए लाभार्थी का चयन नहीं किया जाए। इसी तरह, नई योजनाओं की भी घोषणा नहीं की जाएगी और कल्याण योजनाओं में रकम के वितरण के लिए भी निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।
डॉक्टर कुलकर्णी ने यह भी कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों को प्रभावशाली तरीके से लागू किया गया है।