मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 8:30 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः ‘माझा बूथ सर्वत्र मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जहां वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

 

    इसे अतिरिक्‍त भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और उनके सहयोगी राज्‍य में कईं रैलियां करेंगे।

 

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सोलापुर, पुणे और सांगली में प्रचार करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस गढ़चिरौली, चंद्रपुर, मुंबई और पुणे में प्रचार करेंगे।

 

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो रैली को संबोधित करेंगे, जबकि प्रियंका गांधी तीन रैली को सम्‍बोधित करेंगी।

 

    वहीं, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एन.सी.पी. प्रमुख अजीत पवार सोलापुर, पुणे और नासिक में प्रचार करने जा रहे हैं। दूसरी ओर, एन.सी.पी.- शरद पवार गुट प्रमुख शरद पवार सतारा और रायगढ़ में प्रचार करेंगे। एन.सी.पी.- एस.पी. सांसद सुप्रिया सुले पुणे में महाराष्‍ट्र विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगी।

 

    शिवसेना- यू.बी.टी. प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई और ठाणे में प्रचार करेंगे। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए भी इस महीने की 20 तारीख को मतदान होगा।