महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आयु वर्ग के अनुसार मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। इस बार विधानसभा चुनाव में 22 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं और 47 हजार मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं। महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को मतदान होना है।
इस दिन कुल 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कल सरकार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर यह जानकारी दी। कुल मतदाताओं में से 5 करोड़ 22 हजार 739 पुरुष मतदाता हैं, 4 करोड़ 69 लाख 96 हजार 279 महिला मतदाता हैं जबकि 6 हजार 101 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।