महाराष्ट्र सरकार ने भारत में हरित क्रांति के जनक भारत रत्न डॉ एम. एस. स्वामीनाथन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को संवहनीय कृषि दिवस मनाने की घोषणा की है। राज्य के कृषि मंत्री माणिक राव कोकाटे ने इस निर्णय को साझा करते हुए कहा है कि यह कृषि क्षेत्र में डॉ स्वामीनाथन के अमूल्य योगदान के प्रति एक श्रद्धांजलि है। गेहूं और धान की उत्पादकता बढ़ाने में डॉ स्वामीनाथन के अनुसंधान ने भारत को खाद्यान्न निर्भरता और आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने में सहायता प्रदान की। डॉ स्वामीनाथन के योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2024 में भारत रत्न से सम्मानित किया। संयुक्त राष्ट्र ने भी उन्हें आर्थिक पर्यावरण का जनक माना है। श्री कोकाटे ने कहा कि उनकी विरासत की स्मृति में राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में डॉ एम.एस.स्वामीनाथन बॉयो-हैप्पीनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी।
Site Admin | जुलाई 30, 2025 10:56 पूर्वाह्न
महाराष्ट्र में हर साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा ‘संवहनीय कृषि दिवस’
