नवम्बर 9, 2025 10:24 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र में सबसे अधिक पंजीकृत स्टार्टअप, 45% महिलाओं द्वारा संचालित: मुख्यमंत्री फडणवीस

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि भारत में सबसे ज़्यादा पंजीकृत स्टार्टअप महाराष्ट्र में हैं और इनमें से 45 प्रतिशत महिलाओं द्वारा संचालित हैं। मुख्यमंत्री ने आज जुहू स्थित विश्वविद्यालय परिसर में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के ‘नवाचार महाकुंभ 2025′ का उद्घाटन किया। श्री फडणवीस ने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र और विशेषकर महिला उद्यमी, भारत के पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में प्रमुख भूमिका निभाएँगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के मन में आने वाला हर विचार एक नवाचार है और स्टार्टअप के इस युग में, प्रत्येक व्यक्ति के पास उद्यमी बनने का अवसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नीति तैयार की है।