मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 27, 2024 11:51 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की घोषणा की

महाराष्ट्र में शिवसेना- उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने दक्षिण मुंबई से मौजूदा सांसद अरविंद सावंत, ठाणे से राजन विचारे, रतनगिरी-सिंधुदुर्ग से विनायक राउत, उस्मानाबाद से ओमप्रकाश निंबालकर और परभणी से संजय जाधव को फिर से मौका दिया है।

पार्टी ने औरंगाबाद से चंद्रकांत खैरे, मुंबई उत्तर पूर्व से संजय दीना पाटिल और रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से अनंत गीते को भी पुन: पार्टी उम्‍मीदवार बनाया है, जो पिछले चुनाव में इन निर्वाचन क्षेत्रों से हार गए थे। पार्टी ने मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अमोल कीर्तिकर की उम्मीदवारी की घोषणा की है, क्योंकि उनके पिता और मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर, एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए हैं।

पार्टी, नासिक, बुलढाणा, हिंगोली, शिरडी, यवतमाल-वाशिम सीटें बरकरार रखने में सफल रही है, जहां शिवसेना के मौजूदा सांसद शिंदे की पार्टी में शामिल हो गए। पिछली बार कांग्रेस के कब्जे वाली सांगली लोकसभा सीट पर भी शिवसेना यूबीटी ने उम्मीदवार की घोषणा की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला