मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 2:08 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में राज्‍य विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 27 मार्च को होगा उपचुनाव, भारतीय जनता पार्टी ने तीन उम्‍मीदवारों की घोषणा की

महाराष्‍ट्र में राज्‍य विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 27 मार्च को होने वाले उपचुनाव के वास्‍ते भारतीय जनता पार्टी ने तीन उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने नागपुर के पूर्व मेयर और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस के निकट सहयोगी संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशन राव केनेकर, प्रदेश भाजपा इकाई के महासचिव और पूर्व विधायक दादा राव यादव राव केचे को विधान परिषद उपचुनाव में उतारा है।

     

 

नवम्‍बर 2024 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधान परिषद के पांच सदस्‍यों की जीत के बाद उपचुनाव आवश्‍यक हो गए थे। इनमें से तीन सदस्‍य भारतीय जनता पार्टी के थे जबकि एक-एक शिवसेना और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के थे। ये तीनों पार्टियां राज्‍य में सत्‍ताधारी महायुति गठबंधन की घटक हैं। 

   

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है। अठारह मार्च को इनकी जांच होगी और 20 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 27 मार्च को होगा और उसी दिन मतगणना होगी।