महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। वहीं दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए महायुति के नेताओं की ओर से राज्य की जनता के प्रति आभार जताया जा रहा है।
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बंडी संजय कुमार ने आज कहा कि महाराष्ट्र के लोगों की एकता के कारण राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके विकास पर भरोसा किया है।