जून 15, 2025 5:32 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र में पुणे के निकट मावल तालुका में आज इन्‍द्रायणी नदी पर एक पुराना पुल ढह गया

महाराष्‍ट्र में पुणे के निकट मावल तालुका में आज इन्‍द्रायणी नदी पर एक पुराना पुल ढह गया। इससे तकरीबन 25 से 20 पर्यटकों के नदी में डूबने की आशंका है। यह हादसा तालेगांव दाभाडे नगर के नजदीक प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल कुंडमाला में हुआ। रविवार होने के कारण यहां बहुत भीड थी। कुछ पर्यटक पुल पर खडे थे, तभी यह पुल गिर गया और कुछ लोग सीधे नदी में गिर गए। मावल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से भारी बरसात हो रही है। स्‍थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग के दल और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल घटना स्‍थल पर पहुंच गए हैं तथा बचाव अभियान चल रहा है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला