महाराष्ट्र में नामांकन की जांच के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर कुल 7 हजार 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। 917 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध पाए गए हैं। नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों का नामांकन जांच के बाद वैध पाया गया है। आगामी सोमवार तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। राज्य में करीब 9 करोड़ 70 लाख मतदाता हैं।
Site Admin | अक्टूबर 31, 2024 8:53 पूर्वाह्न
महाराष्ट्र में नामांकन की जांच के बाद विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों पर कुल 7 हजार 50 उम्मीदवार मैदान में
